ब्रिटेन समेत कई देशों में हैं भगोड़े दाऊद इब्राहिम की संपत्ति

दाऊद की नासिर्फ ब्रिटेन बल्कि भारत, यूएई, स्पेन, मोरक्को, टर्की, सायप्रस और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी अपार अचल संपत्ति है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 07:32 AM (IST)
ब्रिटेन समेत कई देशों में हैं भगोड़े दाऊद इब्राहिम की संपत्ति
ब्रिटेन समेत कई देशों में हैं भगोड़े दाऊद इब्राहिम की संपत्ति

लंदन, प्रेट्र। अंतत: ब्रिटिश मीडिया ने माना कि भारत के सबसे वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के पास पूरे ब्रिटेन में कई संपत्तियां हैं।

62 वर्षीय माफिया डॉन दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाकों का भी मास्टरमाइंड है। मैच फिक्सिंग और धमकी देकर रकम ऐंठने जैसे अपराधों से डॉन बने दाऊद की नासिर्फ ब्रिटेन बल्कि भारत, यूएई, स्पेन, मोरक्को, टर्की, सायप्रस और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी अपार अचल संपत्ति है।

'द टाइम्स' ने दाऊद इब्राहिम पर बनी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला 'मैक माफिया' पर अपनी प्रकाशित रिपोर्ट में भारतीय प्रशासन के उस डोजियर को भी दिखाया गया है जिसमें यूके के कंपनीज हाउस और जमीन की रजिस्ट्री का मिलान किया गया है। पाकिस्तान में छिपे दाऊद की ब्रिटेन के दक्षिण में स्थित काउंटी जैसे एसेक्स और केंट में संपत्तियां हैं।

ब्रिटेन की सरकार ने हिसाब लगाया है कि उनके देश में अवैध रूप से हर साल करीब 90 अरब पौंड की मनी लांड्रिंग होती है।

chat bot
आपका साथी