ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी पर पत्नी की हत्या का आरोप तय

ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी गुरप्रीत सिंह पर पत्नी की हत्या का आरोप तय किया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:07 PM (IST)
ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी पर पत्नी की हत्या का आरोप तय
ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी पर पत्नी की हत्या का आरोप तय

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी गुरप्रीत सिंह पर पत्नी की हत्या का आरोप तय किया गया है। तीन महीने पहले 38 वर्षीय सरबजीत कौर औद्योगिक शहर वॉल्वरहैम्पटन स्थित अपने घर में मृत मिली थीं। शुरुआत में यह चोरी के इरादे से की गई हत्या का मामला लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, शक की सुई 42 वर्षीय गुरप्रीत की तरफ मुड़ गई।

बर्मिघम मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बुधवार को गुरप्रीत पर हत्या का आरोप तय कर दिया। मामले की जांच से जुड़े वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के इंस्पेक्टर क्रिस मैलेट ने कहा, 'हत्या के इस मामले ने स्थानीय समुदाय को हिलाकर रख दिया था। हमारी जांच सही दिशा में आगे बढ़ी। यह महत्वपूर्ण कदम है। हम आगे भी कौर के दोस्तों और परिजनों की मदद करते रहेंगे।'

सरबजीत कौर इस साल 16 फरवरी को अपने घर में मृत मिली थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। जांच-पड़ताल में पता चला कि वॉल्वरहैम्पटन में ढांडा प्रॉपर्टीज के मालिक गुरप्रीत अंतिम व्यक्ति थे जिन्होंने हत्या वाले दिन सरबजीत को जिंदा देखा था।

chat bot
आपका साथी