COVID-19 vaccines: कोरोना वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट होने पर ब्रिटेन सरकार देगी मुआवजा

ब्रिटेन ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट होने पर वह पीड़‍ित लोगों का मुआवजा देगी। ब्रिटेन सरकार ने फाइजर और बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद यह ऐलान किया है। ब्रिटेन ने स‍बसे पहले कोरोना वैक्‍सीन देने की घोषणा की है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:47 AM (IST)
COVID-19 vaccines: कोरोना वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट होने पर ब्रिटेन सरकार देगी मुआवजा
कोरोना वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट होने पर ब्रिटेन सरकार देगी मुआवजा। फाइल फोटो।

लंदन, एजेंसी। कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट की आशंकाओं के बीच ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों को यह आश्‍वासन दिया है कि वह पीड़‍ितों की मदद करेगी। ब्रिटेन सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट होने पर वह पीड़‍ित लोगों का मुआवजा देगा। ब्रिटेन सरकार ने फाइजर और बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद यह ऐलान किया है। गौरतलब है कि ब्रिटेन दुनिया का यह पहला मुल्‍क है, जिसने स‍बसे पहले अपने नागरिकों को कोरोना वैक्‍सीन देने की घोषणा की है।

दुनिया में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन आ चुकी है,  जिस पर सरकारी एजेंसी की मुहर है। ब्रिटेन में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को आम लोगों को देने की मंजूरी मिल गई है। इस वैक्‍सीन को मेरिका की कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने मिलकर बनाया है। कि ब्रिटेन में अगले कुछ दिनों में आम लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो जाएगी। ब्रिटेन में कोरोना वैक्‍सीन की चार करोड़ डोज का ऑर्डर दे रखा है। यह दो करोड़ लोगों के टीकारण के लिए काफी है। हर किसी को वैक्‍सीन की दो खुराक दी जाएगी।  ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगली गर्मियों तक ब्रिटेन में हालात काफी बेहतर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी