Russia-Ukraine: रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरी पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन की विशेष सेनाओं का हाथ, बढ़ा तनाव

रूस की स्लावियांस्क रिफाइनरी पर हुए ड्रोन हमले के पीछे यूक्रेन की विशेष सेनाओं का हाथ था। 16-17 मार्च की मध्यरात्रि को यूक्रेनी बलों ने रूस के क्रास्नोडार क्राय में स्लावयांस्क-ऑन-क्यूबन तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमला किया था। रूसी सेना ने ड्रोन हमले की पुष्टि की और दावा किया कि ड्रोन नष्ट कर दिए गए। रूस में चुनावी माहौल के बीच यूक्रेन ने रविवार को मॉस्को पर ड्रोन हमले किए।

By AgencyEdited By: Nidhi Avinash Publish:Sun, 17 Mar 2024 04:08 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2024 04:08 PM (IST)
Russia-Ukraine: रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरी पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन की विशेष सेनाओं का हाथ, बढ़ा तनाव
रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरी पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन की विशेष सेनाओं का हाथ (Image: Reuters)

आईएएनएस, कीव। रूस की स्लावियांस्क रिफाइनरी पर हुए ड्रोन हमले के पीछे यूक्रेन की विशेष सेनाओं का हाथ है। इस हमले के पीछे यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SSU), यूक्रेन के सशस्त्र बलों के विशेष संचालन बलों और मानव रहित प्रणाली बल शामिल थे। 16-17 मार्च की मध्यरात्रि को यूक्रेनी बलों ने रूस के क्रास्नोडार क्राय में स्लावयांस्क-ऑन-क्यूबन तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमला किया था।

एसएसयू के एक मीडिया सूत्र के हवाले से यूक्रेनस्का प्रावदा की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने संकेत दिया कि हमला सफल रहा क्योंकि टावरों के पास बड़े पैमाने पर आग लगने की सूचना मिली थी, जो हमले का प्राथमिक लक्ष्य था। सूत्र ने बताया कि एसएसयू ड्रोन ने हाल ही में रूस में 12 तेल रिफाइनरियों पर सफलतापूर्वक हमला किया है।

16 से 17 मार्च की मध्यरात्रि को, रूस के क्रास्नोडार क्राय में स्लावयांस्क-ऑन-क्यूबन के निवासियों ने शहर की तेल रिफाइनरी में विस्फोट और आग लगने की सूचना दी थी। रूसी सेना ने ड्रोन हमले की पुष्टि की और दावा किया कि ड्रोन नष्ट कर दिए गए।'

यह भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति पद के मतदान के अंतिम दिन यूक्रेन का बड़ा ड्रोन अटैक, मॉस्को पर किए लगातार हमले

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर रातभर की एयर स्ट्राइक, गाजा में हमास को भी बनाया निशाना; 18 आतंकियों की मौत

chat bot
आपका साथी