रूसी खुफिया एजेंसी का दावा, पकड़े गए हमले की योजना बना रहे 19 आतंकवादी

एफएसबी के अनुसार पकड़े गए आतंकवादियों से सुसाइड बैल्ट बम और स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। ये सभी टकफिर वाल-हिजरा मुस्लिम संगठन के सदस्य हैं। ये सभी रूस के क्रास्नोडार और काराचाए-चरकस्सिया क्षेत्र में फैले हुए थे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 04:33 PM (IST)
रूसी खुफिया एजेंसी का दावा, पकड़े गए हमले की योजना बना रहे 19 आतंकवादी
रूस में हमले से पहले 19 आतंकवादी पकड़े

मास्को, रायटर। रूस की खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी (एफएसबी) ने 19 मुस्लिम आतंकवादियों को पकड़ने का दावा किया है, जो दक्षिण काकेसस में हमले की योजना बना रहे थे। ये इस क्षेत्र में कुछ समय से अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे। इनसे हथियार भी बरामद हुए हैं।

एफएसबी के अनुसार पकड़े गए आतंकवादियों से सुसाइड बैल्ट, बम और स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। ये सभी टकफिर वाल-हिजरा मुस्लिम संगठन के सदस्य हैं। ये सभी रूस के क्रास्नोडार और काराचाए-चरकस्सिया क्षेत्र में फैले हुए थे। इनको हिरासत में लिए जाने के चित्र रूस के मीडिया में प्रकाशित किए गए हैं। रूस लगातार मुस्लिम आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। 2017 में सेंट्स पीट्सबर्ग मेट्रो टनल में ऐसे ही संगठन ने वारदात को अंजाम दिया था।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार हाल के वर्षो में दक्षिण काकेसस के क्षेत्र में इन संगठनों की गतिविधियां बढ़ी हैं। इनके द्वारा अपने नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी