रूस में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28,782 नए मामले सामने आए, प्रकोप जारी

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 28782 नए मामले सामने आए हैं। रूस में कोरोना प्रसार के दौरान यह अब तक का रिकॉर्ड है। शिन्‍हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार शनिवार को बताया कि रूस में अब तक 2431731 मामले सामने आ चुके हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 02:03 PM (IST)
रूस में  24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड  28,782 नए मामले सामने आए, प्रकोप जारी
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 28,782 नए मामले सामने आए। फाइल फोटो।

मॉस्‍को, एजेंसी। कोरोना वायरस वैक्‍सीन की तैयारी के बीच रूस में महामारी का प्रकोप जारी है। मॉस्‍को में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मरीज सामने आए हैं। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 28,782 नए मामले सामने आए हैं। रूस में कोरोना प्रसार के दौरान यह अब तक का रिकॉर्ड है। शिन्‍हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार शनिवार को बताया कि रूस में अब तक 2,431,731 मामले सामने आ चुके हैं।

रूस में सार्वजनिक टीकाकरण अभियान शुरू

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश देने के तीन दिन के भीतर शनिवार को रूस में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सार्वजनिक टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। सबसे पहले डॉक्टरों, शिक्षकों और ज्यादा खतरा झेल रहे अन्य लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इस प्रकार से रूस कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। पुतिन ने देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए जल्द टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया था।

chat bot
आपका साथी