रूस में जारी है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में 49,513 नए मामले आए सामने

रूस में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।‌ दिन-ब-दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश वायरस के चलते घातक दौर से गुजर रहा है। रूस में बीते 24 घंटों में 49513 नए कोरोनो वायरस के मामले सामने आए हैं

By Ashisha RajputEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 04:00 PM (IST)
रूस में जारी है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में 49,513 नए मामले आए सामने
रुस में जारी है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में 49,513 नए मामले आए सामने

मास्को, आइएएनएस।‌ रूस में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।‌ दिन-ब-दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अस्पतालों में भर्ती होने वाली मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। देश वायरस के चलते घातक दौर से गुजर रहा है। रुस में बीते 24 घंटों में 49,513 नए कोरोनो वायरस के मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 10,987,774 हो गई है। आपको बता दें कि ये जानकारी आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने दी है।

देश में वायरस से बढ़ा मौतों का आंकड़ा

रूस में जितनी तेजी से वायरस km आमने-सामने आ रहे हैं, उतनी ही तेजी से मौतों का आकड़ा भी बढ़ रहा है। देशभर में बीते 24 घंटे में 692 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 324,752 हो गई, जबकि एक दिन में 24,719 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बढ़कर 9,975,052 हो गई।

रूस का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मास्को

इस बीच, रूस के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मास्को में कोरोना के 15,987 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 2,140,914 हो गई है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के शुक्रवार के एक बयान के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने गुरुवार को अपनी बैठक के दौरान राजधानी शहर में लाकडाउन की संभावना पर चर्चा नहीं की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेसकोव ने कहा कि पहले की कोरोना लहरों के दौरान लगाए गए लाकडउन के अनुभव से इस बार भी मदद मिलेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि देश के स्पुतनिक वी वैक्सीन को निकट भविष्य में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित किया जाएगा, क्योंकि यह तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी साबित हुई है। 

chat bot
आपका साथी