पाक सेना की शह पर बढ़ी कट्टरपंथियों की ताकत: हुसैन

एमक्यूएम नेता के अनुसार पाक सेना को साफ तौर पर यह संदेश दिया जाना चाहिए कि वह राजनीति में हस्तक्षेप से बाज आए।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sun, 26 Nov 2017 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 26 Nov 2017 04:01 PM (IST)
पाक सेना की शह पर बढ़ी कट्टरपंथियों की ताकत: हुसैन
पाक सेना की शह पर बढ़ी कट्टरपंथियों की ताकत: हुसैन

वाशिंगटन, प्रेट्र: पाकिस्तान में सेना की शह पर कट्टरपंथियों की ताकत बढ़ रही है। सेना ऐसा कर पाकिस्तान की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करना चाहती है। यह कहना है मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन का। लंदन में स्व निर्वासित जिंदगी बीता रहे हुसैन ने दुनिया के प्रमुख देशों को पत्र लिख पाकिस्तान के मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है।

एमक्यूएम नेता के अनुसार पाक सेना को साफ तौर पर यह संदेश दिया जाना चाहिए कि वह राजनीति में हस्तक्षेप से बाज आए। यही एकमात्र रास्ता है जिससे पाकिस्तान में शांति स्थापित की जा सकती है। हुसैन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक शासन को समाप्त करने के लिए खुफिया एजेंसी आइएसआइ कट्टरपंथियों का इस्तेमाल कर रही है। पाक सेना के संरक्षण में ऐसी ही ताकतों ने बीते कई दिनों से इस्लामाबाद को बंधक बना रखा है।

ज्ञात हो कि एमक्यूएम मुहाजिरों के हक में आवाज बुलंद करती रही है। हुसैन दो दशकों से भी अधिक समय से लंदन में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नजरबंदी से आजाद हुआ आतंकी हाफिज सईद, बढ़ सकती है पाक की मुसीबत

chat bot
आपका साथी