#SurgicalStrike2 के बाद पाक में खलबली, प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुलाई NCA की बैठक

Surgical Strike2 बाद से पड़ोसी मुल्क पाक में खलबली मची हुई है और यहां बैठकों और प्रेस ब्रीफिंग का दौर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई गई है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 10:42 AM (IST)
#SurgicalStrike2 के बाद पाक में खलबली, प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुलाई NCA की बैठक
#SurgicalStrike2 के बाद पाक में खलबली, प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुलाई NCA की बैठक

कराची,एजेंसी। पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike 2.0) के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान में अगली रणनीति बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक भी बुलाई गई है। माना जा रहा है कि ये बैठक बहुत अहम होगी और इसमें भारत के एयरस्ट्राइक मामले को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश, रक्षा और वित्त मंत्री शामिल हुए। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की संप्रुभता का उल्लंघन किया है।

क्या है एनसीए
पाकिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य मंच है। इस मंच पर देश की सुरक्षा नीति से जुड़े फैसले लिए जाते हैं। एनसीए परमाणु ​हथियारों के संचालन पर भी फैसला लेती है और परमाणु व मिसाइल कार्यक्रम की देखरेख भी करता है ।

एनसीए के तहत नीति निर्माण, सैन्य अभ्यास, तैनाती, अनुसंधान व विकास और पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के संचालन और नियंत्रण संबंधी निर्णय भी आते हैं। इसके अलावा एनसीए युद्ध और तनाव की स्थिति में सेना की तैनाती पर भी फैसला लेती है। 

राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व दोनों ही इसका हिस्सा होते हैं। प्रधानमंत्री इसके एग्जिक्यूटिव होते हैं। थल, वायु और नौ सेना के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इसके सदस्य होते हैं।

एनसीए की बैठक काफी कम बुलाई जाती है। यह बैठक तभी बुलाई जाती है जब सुरक्षा मसला हो या सीमा के अंदर घुसपैठ हुई हो।

एनसीए की स्थापना साल 2000 में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और उसके तत्कालीन मुख्य कार्यकारी जनरल परवेज मुशर्रफ से अनुमोदन के बाद की गई थी।

chat bot
आपका साथी