पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग- अलग जगहों पर हुए धमाके, एक पुलिस कर्मी की मौत, पांच अन्य घायल

Blasts in Pakistan धमाकों के दो दिन पहले जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मुफ्ती बशीर अहमद की मंगलवार शाम बाजौर जिले के मामोंड की पैतृक तहसील में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2022 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2022 07:20 PM (IST)
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग- अलग जगहों पर हुए धमाके, एक पुलिस कर्मी की मौत, पांच अन्य घायल
किसी भी आतंकवादी समूह ने इन हमलों की नहीं ली है जिम्मेदारी

पेशावर, पीटीआइ। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में दो अलग-अलग विस्फोटों में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने कहा कि शुक्रवार रात चारसद्दा जिले के निसट्टा पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट होने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खालिद ने कहा कि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना की और अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि विस्फोट स्थल पर भारी दल भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आदिवासी जिले बाजौर में सड़क किनारे हुए विस्फोट में चार घायल

वहीं, एक अन्य हमले में शुक्रवार को सूबे के आदिवासी जिले बाजौर में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बाद में पेशावर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

विस्फोट के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है, जिसका दावा अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने नहीं किया है।

कुछ दिनों पहले अज्ञात लोगों ने जेयूआई-एफ नेता को मारी गोली

धमाकों के दो दिन पहले जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मुफ्ती बशीर अहमद की मंगलवार शाम बाजौर जिले के मामोंड की पैतृक तहसील में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बता दें कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत घरेलू उग्रवाद से घिर गया है, तालिबान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाकों में स्वायत्तता की मांग करते हुए देश की स्थापना के खिलाफ हमले किए हैं। यह आतंकवादी समूह 60 अरब डालर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) का विरोध करते हुए देश में चीनी नागरिकों को निशाना बना रहा है।

chat bot
आपका साथी