सलमान खान की सजा पर पाक विदेश मंत्री का बेतुका बयान, जानिए- क्या कहा

सलमान खान की सजा पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का बेतुका बयान, कहा- सलमान को मुसलमान होने के कारण मिली 5 साल कैद की सजा।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 10:30 AM (IST)
सलमान खान  की सजा पर पाक विदेश मंत्री का बेतुका बयान, जानिए- क्या कहा
सलमान खान की सजा पर पाक विदेश मंत्री का बेतुका बयान, जानिए- क्या कहा

इस्लामाबाद (प्रेट्र)। पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा। भारत के मामले में टांग अड़ाने की उसकी पुरानी आदत अब भी जारी है। शोपियां में एनकाउंटर के बाद अब पाकिस्तान ने भारत की न्याय-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सलमान खान को सजा पर टिप्पणी करते हुए बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान को अल्पसंख्यक होने के चलते पांच साल कैद की सजा दी गई है। आसिफ ने आरोप लगाया कि अगर सलमान का संबंध सत्ताधारी दल से होता तो उन्हें कम सजा मिलती।

पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज में एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ से जब सलमान खान की सजा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अगर सलमान खान सत्ताधारी दल से जुड़े होते तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती और कोर्ट उन्हें कम सजा सुनाती।

गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की कोर्ट ने फिल्म स्टार सलमान खान को दोषी करार दिया है। अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। हालांकि इसी मामले में अन्य फिल्मी सितारों को बरी कर दिया गया है।

इससे पहले अफरीदी के बयान पर मचा था हंगामा

इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर में एककाउंटर पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया था। इस पर सचिन तेंदुलकर से लेकर सुरेश रैना, विराट कोहली, गौतम गंभीर तक ने शाहिद को करारा जवाब दिया था।

chat bot
आपका साथी