अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान ने बुलाई वर्चुअल बैठक, चीन और ईरान के विदेश मंत्री होंगे शामिल

अफगान मुद्दे पर विदेश मंत्रियों की बैठक पाकिस्तान के निमंत्रण पर हो रही है। विदेश कार्यालय ने कहा है कि यह बैठक आम अफगानिस्तान में चुनौतियों का समाधान करने और क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 01:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 01:14 PM (IST)
अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान ने बुलाई वर्चुअल बैठक, चीन और ईरान के विदेश मंत्री होंगे शामिल
चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान ने युद्धग्रस्त देश की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। विदेश कार्यालय के अनुसार, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

अफगान मुद्दे पर विदेश मंत्रियों की बैठक पाकिस्तान के निमंत्रण पर हो रही है। विदेश कार्यालय ने कहा है कि यह बैठक आम अफगानिस्तान में चुनौतियों का समाधान करने और क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई है। अफगानिस्तान के पड़ोसियों को एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के साझा उद्देश्य के लिए एक साथ काम करने की जरूरत है।

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के लिए अंतरिम सरकार की घोषणा के एक दिन बाद यह बैठक हो रही है। बैठक में नई सरकार को मान्यता देने के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि अगस्त के मध्य में तालिबान ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित निर्वाचित सरकार को हटा दिया था।

अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन

तालिबान ने अंतरिम इस्लामी सरकार के गठन का एलान कर दिया है। मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे, जबकि मुल्ला बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। वहीं, हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। नई सरकार में 33 मंत्री बनाए गए हैं जिनमें अमेरिका की गठबंधन सेना और अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ दो दशकों तक लड़ने वाले तालिबान के शीर्ष नेताओं को प्रमुखता दी गई है।

अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू होगा

तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला हिबातुल्ला अखुंदजादा ने कहा कि अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू होगा। समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने अखुंदजादा के बयान को उद्धृत करते हुए कहा है कि भविष्य में शासन और जीवन से जुड़े सभी मुद्दों को शरिया कानून के तहत ही समाधान किया जाएगा। इस्लाम के ढांचे में लोगों और अल्पसंख्यकों के अधिकारियों की रक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी