पाकिस्तान: भाईचारे का संदेश दे रहा सिख कारोबारी, मुस्लिमों को कम कीमत पर बेच रहा सामान

पाकिस्तान में एक सिख कारोबारी मुस्लिम लोगों के बीच भाईचारा का संदेश दे रहा है। यह कारोबारी मुस्लिमों को निर्धारित कीमत से 10-30 रुपये कम पर सामान बेच रहा है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 08:16 PM (IST)
पाकिस्तान: भाईचारे का संदेश दे रहा सिख कारोबारी, मुस्लिमों को कम कीमत पर बेच रहा सामान
पाकिस्तान: भाईचारे का संदेश दे रहा सिख कारोबारी, मुस्लिमों को कम कीमत पर बेच रहा सामान

पेशावर,पीटीआइ। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम कबायली जिले में एक सिख कारोबारी अशांत क्षेत्र में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजेदारों को विभिन्न वस्तुओं पर डिस्काउंट दे रहा है।

खाने की वस्तुओं पर भारी छूट
नरंज सिंह नामक इस सिख कारोबारी ने खैबर पख्तूनवा की जमरूद तहसील में दुकान खोली है। इस पर सरकार की मूल्य नियंत्रण समिति द्वारा निर्धारित कीमतों से कम कीमत पर विभिन्न वस्तुओं को बेचा जा रहा है। खाने की वस्तुओं को उनकी दुकान पर वास्तविक कीमत से 10 से 30 रुपये कम मूल्य पर बेचा जा रहा है।

दोनों धर्मों के बीच बनी रहे शांति
नरंज सिंह ने कहा कि वह इस काम को दान मानने के अलावा मुस्लिम और सिख समुदाय के बीच शांति और मेलजोल बढ़ाने वाला कदम मानते हैं। पेशावर में रहने वाले ज्यादातर सिख ऐसे हैं जिनके परिवार पूर्व में विभिन्न संघ प्रशासित कबायली इलाकों में रहते थे और बाद में पेशावर में आकर कारोबार करने लगे।

मालूम हो कि खैबर पख्तूनवा प्रांत के इस शहर में बाहरी इलाके स्कीम चौक में पिछले साल मई में जाने-माने धार्मिक सिख नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी