पाकिस्तान ने खेला इस्लामिक कार्ड, ओआइसी का करेगा बहिष्कार

पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों की बहुलता वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआइसी) द्वारा भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निमंत्रित किए जाने पर उसका बहिष्कार करने का एलान किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 06:49 PM (IST)
पाकिस्तान ने खेला इस्लामिक कार्ड, ओआइसी का करेगा बहिष्कार
पाकिस्तान ने खेला इस्लामिक कार्ड, ओआइसी का करेगा बहिष्कार

इस्लामाबाद, प्रेट्र/आइएएनएस। पुलवामा हमले के बाद कूटनीतिक स्तर पर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान ने अब इस्लामिक कार्ड खेला है। पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों की बहुलता वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआइसी) द्वारा भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निमंत्रित किए जाने पर उसका बहिष्कार करने का एलान किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री को फोन कर उन्होंने बता दिया है कि सुषमा स्वराज के बैठक में आने पर वह उसमें शामिल नहीं होंगे। एक और दो मार्च को आबू धामी में होने वाली ओआइसी की बैठक में पहली बार स्वराज को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

कुरैशी पाकिस्तान के इस्लामिक देश होने की दुहाई देकर ओआइसी को यह धमकी दे रहे हैं कि वह सुषमा स्वराज को नहीं बुलाए। उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री के साथ ही तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत काउसोगलू से भी बात की है। काउसोगलू से बातचीत में कुरैशी ने कहा कि भारत ने ओआइसी के संस्थापक सदस्य देश पाकिस्तान पर हमला किया है। कुरैशी का दावा है कि तुर्की के विदेश मंत्री ने भी कहा है कि ओआइसी की बैठक में स्वराज को बुलाने का कोई मतलब नहीं है।

कुरैशी के मुताबिक उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री से साफ कह दिया है कि अगर सुषमा स्वराज आती हैं तो वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। कुरैशी ने मंगलवार को भी यूएई के विदेश मंत्री से फोन कर स्वराज को बुलाने पर अपनी आपत्ति जताई थी।

लेकिन न तो यूएई की तरफ से और न ही ओआइसी की तरफ से ही कुरैशी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को ओआइसी ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की थी और तनाव कम करने के लिए कदम उठाने को कहा था। ओआइसी का गठन 1969 में हुआ था। यह 57 देशों का संगठन है, जिसमें 40 मुस्लिम बहुल देश शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी