पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की बिक्री पर लगाई रोक, CD दुकानों में छापेमारी जारी

पाकिस्तान मे अपना यहां भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने के बाद अब सीडी की दुकानों पर कार्रवाई शुरु कर दी है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 12:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 12:37 PM (IST)
पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की बिक्री पर लगाई रोक, CD दुकानों में छापेमारी जारी
पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की बिक्री पर लगाई रोक, CD दुकानों में छापेमारी जारी

इस्लामाबाद, आइएएनएस। जब से भारत ने जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया है। तब से पाकिस्तान तीखी प्रतिक्रियां दे रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने भारतीय फिल्मों की बिक्री पर रोक लगा दी है और अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद शुक्रवार को टेलीविजन चैनलों पर भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। 

पाकिस्तान में सूचना एंव प्रसारण पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक, फिरदौस आशिक एवान ने गुरुवार को कहा कि हमने भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने के लिए सीडी की दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में भी ये कार्रवाई शुरू करने वाले है।

इस्लामाबाद में सीडी की दुकानों पर कार्रवाई
पाकिस्तान के डॉन मीडिया से बातचीत के दौरान फिरदौस आशिक एवान ने कहा कि आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में कुछ दुकानों पर छापेमारी भी की और भारतीय फिल्मों की सीडी को जब्त कर लिया। इस बीच, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क पर भारत के उत्पादों के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

बुधवार को जारी किया गया था पत्र
बुधवार को पेमरा के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए पत्र में कहा गया कि अपने सभी टेलीविजन और रेडियो लाइसेंसधारियों को भेजे गए एक पत्र में, प्राधिकरण ने याद दिलाया कि उसने अक्टूबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भारतीय चैनलों और सामग्री को प्रसारित करने की अनुमति वापस ले ली थी। हालांकि, यह देखा गया है कि विभिन्न उत्पादों के विज्ञापन बहुराष्ट्रीय, जो या तो भारत में निर्मित होते हैं या जिनमें भारतीय कलाकार होते हैं। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अगस्त के बाद से तनाव पैदा हुआ था जब 5 अगस्त को भारत ने एतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर से अमुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था। 

chat bot
आपका साथी