पाकिस्‍तान के शोरकोट के नजदीक पाकिस्‍तानी एयरफोर्स का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट जख्‍मी

दैनिक प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ पाकिस्‍तानी एयर फोर्स का एक विमान शोरकोट जिले के पास एक खेत में गिर गया। इस हादसे में पायलट घायल हो गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 05:10 PM (IST)
पाकिस्‍तान के शोरकोट के नजदीक पाकिस्‍तानी एयरफोर्स का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट जख्‍मी
पाकिस्‍तान के शोरकोट के नजदीक पाकिस्‍तानी एयरफोर्स का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट जख्‍मी

झांग, एएनआइ/पीटीआइपाकिस्तान के शोरकोट जिले के नजदीक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला पाकिस्तानी एयर फोर्स (PAF) का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के प्रवक्‍ता ने बताया कि पायलट ने समय रहते ही इसमें से छलांग लगा दी जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन इस दौरान वह घायल हो गया। हादसे में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह दुर्घटना झांग इलाके में हुई। हादसे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है। 

Pakistan Air Force Mirage aircraft on routine training mission has crashed near Shorkot; no loss of life or property reported. #Pakistan pic.twitter.com/RP9J50S0wW — ANI (@ANI) February 7, 2020

पाकिस्तानी वायुसेना मुख्यालय ने दुर्घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले सात जनवरी को पंजाब प्रांत में ही पाकिस्‍तानी एयर फोस का एक अन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चीन में बने इस विमान के साथ हुए हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी