पाकिस्तान ने किया भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा, उमर ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने एलओसी पर भारतीय ड्रोन को मार गिराया है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sat, 28 Oct 2017 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Oct 2017 03:41 PM (IST)
पाकिस्तान ने किया भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा, उमर ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान ने किया भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा, उमर ने दिया करारा जवाब

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने एक ऐसे भारतीय ड्रोन को मार गिराया जो पाकिस्तान में जासूसी के लिए भेजा गया था। पाकिस्तानी सेनाष सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी सेना ने इस काम को अंजाम दिया। हालांकि, उन्हें इस झूठ का करारा जवाब भी मिल गया है।

दरअसल पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने चिखरी सेक्टर में जासूसी कर रहे भारतीय ड्रोन को ध्वस्त कर दिया है। पाक सेना के एक अधिकारी ने इस ड्रोन की तस्वीर भी शेयर की है। शुक्रवार शाम मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, 'रखचिकरी सेक्टर में जासूसी करते हुए एक भारतीय क्वैडकॉप्टर को पाक आर्मी ने मार गिराया। मलबा रख लिया गया है।' 

Indian quadcopter spying across LOC in Rakhchikri sector shot down by Pak Army shooters. Wreckage held. pic.twitter.com/g9FG7EghPS

— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) October 27, 2017

पाक सेना के इस दावे के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे पास एक ऐसा खिलौना है, तुम चाहो तो उसे मार गिराकर प्रमोशन ले सकते हो।

I have one of these toys as well if you’d like to shoot it down to cement your next promotion please drop me a line I’ll have it sent across https://t.co/Z1vRKlBnD6

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 27, 2017

बता दें कि जिस ड्रोन को मार गिराने का दावा किया गया है वो बेहद आसानी से दुनिया में कहीं भी उपलब्ध हो जाता है। ऐसे में पाक सेना द्वारा ड्रोन के भारतीय होने का कोई सबूत भी नहीं दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं सीएम महबूबा मुफ्ती, कई मुद्दों पर की चर्चा

यह भी पढ़ें: भारत को अमेरिका से सशस्त्र अमेरिकी ड्रोन की आपूर्ति का पाकिस्‍तान ने किया विरोध

chat bot
आपका साथी