सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ समेत कई नेताओं की सुरक्षा हटाई

पाकिस्तान प्रशासन ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत कई नेताओं को दी गई पुलिस सुरक्षा हटा ली है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:48 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ समेत कई नेताओं की सुरक्षा हटाई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ समेत कई नेताओं की सुरक्षा हटाई

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान प्रशासन ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत कई नेताओं को दी गई पुलिस सुरक्षा हटा ली है। यह कदम पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार द्वारा 19 अप्रैल को दिए गए फैसले के तहत उठाया गया है। फैसले में उन प्रभावशाली लोगों की सुरक्षा 24 घंटे के भीतर हटाने का आदेश दिया गया था, जो इसके हकदार नहीं है। मुख्य न्यायाधीश ने इसके साथ ही पंजाब, बलूचिस्तान, सिंध और इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुखों को 23 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था।

-मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर उठाया गया यह कदम

इसी आदेश का पालन करते हुए 'अनाधिकृत' लोगों की सुरक्षा में तैनात करीब 13,600 पुलिस बलों को वापस बुला लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर नाराजगी जताते हुए शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने ट्वीट किया, मॉय लार्ड (न्यायाधीश), आप आतंकवादियों पर कार्रवाई करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सुरक्षा हटा लीजिए। लेकिन खुदा ना करे यदि उन्हें कुछ हो गया तो इसके लिए मुख्य न्यायाधीश ही जिम्मेदार होंगे।' नवाज के साथ पूर्व गृह मंत्री आफताब शेरपाओ, आवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख अशफंदयार वली खान, कुछ पत्रकारों, विदेशियों और न्यायाधीशों की सुरक्षा हटाई गई है।

chat bot
आपका साथी