इमरान ने पाकिस्तानियों से की अपील, रिलीफ फंड में जमा करें पैसा, लॉकडाउन से हालात खराब

इमरान खान अब कोरोना संकट से निपटने के लिए पाकिस्तानियों से रिलीफ फंड में पैसा जमा कराने के लिए कह रहे हैं जिससे ऐसे हालात से निपटा जा सके।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 03:58 PM (IST)
इमरान ने पाकिस्तानियों से की अपील, रिलीफ फंड में जमा करें पैसा, लॉकडाउन से हालात खराब
इमरान ने पाकिस्तानियों से की अपील, रिलीफ फंड में जमा करें पैसा, लॉकडाउन से हालात खराब

इस्लामाबाद। पाकिस्तान कोरोना संकट से परेशान है। अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में पैसा जमा करने की अपील की है, जिससे वो कोरोना संकट से ऊबर सकें। उन्होंने पाकिस्तान के बाहर रहने वालों से भी इस फंड में दान देने की अपील की है, जिससे फंड में पैसे जमा हो सके। पाक पीएमओ के ट्विटर हैंडल से उनका डेढ़ मिनट का एक वीडियो संदेश जारी किया गया है, इस वीडियो संदेश में उन्होंने पाकिस्तान के नागरिकों और प्रवासी पाकिस्तानियों से पीएम फंड में पैसे जमा करने की अपील की है।

वीडियो संदेश में वो कहते हैं कि इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही अच्छी नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन किए जाने की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इस वजह से पाकिस्तान के लोगों को रिलीफ फंड में पैसा जमा करके सरकार की मदद करनी चाहिए। अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देशों से तुलना करते हुए वो वहां की आबादी और रिलीफ फंड में जमा कराए गए पैसों का भी हवाला देते हैं जिससे लोग इस फंड में पैसा जमा कर सकें।

Prime Minister @ImranKhanPTI urges the overseas Pakistanis to help their brethren in need. Donate generously and help the government win this war against Corona.

For online donations,

please visit https://t.co/qsNJSZYxVV" rel="nofollow#Pakistanis4Pakistanis pic.twitter.com/EKE3pLdkd2 — Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) April 13, 2020

संदेश में वो कह रहे हैं कि वो पाकिस्तान में रहने वाले और पाकिस्तान से बाहर रहने वाले सभी पाकिस्तानियों को एक संदेश देना चाहते हैं कि वो पाकिस्तान की मदद करें। अर्थव्यवस्था के हालात पहले से अच्छे नहीं थे, ऐसे में लॉकडाउन से हालात और भी खराब हो गए हैं। दुनिया के बाकी देश तो इस लॉकडाउन से बाहर निकल आएंगे मगर पाकिस्तान के लिए ऐसी स्थिति से निकलना मुश्किल होगा। इसके लिए पाकिस्तान के लोगों को मदद करने के लिए आना होगा, उनको रिलीफ फंड में दान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों को फंड में पैसे जमा करने चाहिए, पैसे क्यों जमा करने चाहिए? इस संदेश में वो इसका कारण भी बताते हैं। वो कह रहे हैं कि अमेरिका में 33 करोड़ की आबादी है वहां उसने 2 हजार 200 अरब का रिलीफ दिया। पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ आबादी है यहां पर अब तक मात्र 8 अरब डॉलर ही जमा हो पाया है।

जर्मनी और जापान की आबादी पाकिस्तान की आधी है फिर भी वो एक-एक हजार अरब डॉलर जमा करा चुके है। उन्होंने यूथ, टाइगर फोर्स और देश के बाहर रहने वाले पाकिस्तानियों से अपील की है कि वो मदद करें, फंड में पैसा जमा करें। इसकी बदौलत वो इस मुसीबत से भी बाहर निकल आएंगे।  

chat bot
आपका साथी