अब्दुल बासित ने कराई पाकिस्तान की बेइज्जती, Porn Star को बताया था कश्मीरी पीड़ित; मिला ये जवाब

भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि इससे पाकिस्तान को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 11:09 AM (IST)
अब्दुल बासित ने कराई पाकिस्तान की बेइज्जती, Porn Star को बताया था कश्मीरी पीड़ित; मिला ये जवाब
अब्दुल बासित ने कराई पाकिस्तान की बेइज्जती, Porn Star को बताया था कश्मीरी पीड़ित; मिला ये जवाब

इस्लामाबाद, एजेंसी। भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का एक ट्वीट हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस ट्वीट में अब्दुल बासित ने एक एक वयस्क फिल्म स्टार (adult film star) को कश्मीरी पैलेट गन का शिकार बताया था। इसके बाद उनकी खूब बेइज्जती हुई। अब्दुल बासित के इसी विवादित ट्वीट पर उसी वयस्क फिल्म स्टार ने तंज कसा है, जिसकी यह तस्वीर है।

दरअसल, अब्दुल बासित ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था उसमें वयस्क फिल्म स्टार (adult film star) जॉनी सिन्स की तस्वीर थी जिसे कश्मीरी पैलेट गन का शिकार युवक बताया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हुई थी। इसके बाद एक वयस्क फिल्म वेबसाइट ने इस मामले पर ट्वीट किया और कहा कि जॉनी के लिए दुआएं कीजिए।

वयस्क फिल्म स्टार जॉनी सिन्स ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि अब्दुल बासित का बहुत-बहुत शुक्रिया, क्योंकि आपकी वजह से मेरे काफी फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। वयस्क फिल्म स्टार ने बासित का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी आंखें बिल्कुल ठीक हैं।

अब्दुल बासित ने ट्वीट किया था डिलीट
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि इससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। अब्दुल बासित ने सोमवार को एक वयस्क फिल्म स्टार की तस्वीर को रीट्वीट किया और इसे एक कश्मीरी बताया, जो पैलेट गन से गोली लगने के कारण अपनी आंख खो बैठा। हालांकि बासित ने झूठ पकड़े जाने पर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत द्वारा पहली बार उजागर किए जाने के बाद अब्दुल बासित के ट्वीट का खूब मजाक उड़ा।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार ऊल जलूल हरकत कर रहा है। पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा कि वो कश्मीर में खराब स्थिति दिखाकर विश्व का ध्यान खिंच सके, लेकिन वो इसमें लगातार असफल हो रहा है। इसे लेकर पाकिस्तान का कोई न कोई झूठ रोज उजागर होता है।

chat bot
आपका साथी