Coronavirus in Pakistan: 54 हजार से ज्यादा हुआ केस, 1100 से अधिक की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के 54601 मामले सामने आ गए हैं और 1133 लोगों की मौत हो गई है। द स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:57 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan: 54 हजार से ज्यादा हुआ केस, 1100 से अधिक की मौत
Coronavirus in Pakistan: 54 हजार से ज्यादा हुआ केस, 1100 से अधिक की मौत

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के 54,601 मामले सामने आ गए हैं और 1,133 लोगों की मौत हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। सिंध में सबसे अधिक 21,645  मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 19,557, खैबर-पख्तुख्वा में 7,685 , बलूचिस्तान में 3,306 ,  इस्लामाबाद में 1,592, गिलगित-बाल्टिस्तान में 619 और गुलाम कश्मीर (Pok) में 197 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक 17,198 मरीज ठीक हो गए हैं और 4,73,607 टेस्ट हो गए हैं। पिछले 224 घंटे में  12,915 टेस्ट हुए। सरकार ने ईद की नमाज़ अदा करते समय लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, रिश्तेदारों से मिलने और कार्यक्रम के आयोजन से परहेज करने को कहा है।

इसी महीने हटा लॉकडाउन

स्वास्थ्य मामलों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफ़र मिर्ज़ा ने शुक्रवार को कहा कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो घातक संक्रमण कई गुना बढ़ जाएगा। इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन को हटाने की घोषणा की थी। देश में संक्रमण बढ़ने के बाद भी आर्थिक तंगहाली के कारण लॉकडाउन हटा लिया था।

प्रधानमंत्री इमरान खान की अपील

प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तानियों से कोरोना वायरस और कराची में शुक्रवार के विमान दुर्घटना में मारे गए सैकड़ों लोगों के मद्देनजर पारंपरिक तरीके से ईद उत्सव न मनाने का आग्रह किया। कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में हुए इस दुर्घटना में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस विमान में सवार 9 बच्चों समेत 97 लोगों की मौत हो गई है। विमान में कुल 99 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सौभाग्य से दो लोग बच गए थे। विमान में सवार ज्यादातर लोग ईद मनाने के लिए घर जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी