Coronavirus in Pakistan: दो लाख 48 हजार मामले, पिछले 24 घंटे में 2,521 नए केस की पुष्टि

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक 248872 मामले सामने आ गए हैं और 5197 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2521 नए मामले सामने आए हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:29 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 01:29 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan: दो लाख 48 हजार मामले, पिछले 24 घंटे में  2,521 नए केस की पुष्टि
Coronavirus in Pakistan: दो लाख 48 हजार मामले, पिछले 24 घंटे में 2,521 नए केस की पुष्टि

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक 2,48,872 मामले सामने आ गए हैं और 5,197 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में  2,521 नए मामले सामने आए हैं और 74 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से उबर रहे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुल संक्रमित रोगियों में से लगभग 63 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 156,700 मरीज ठीक हो गए हैं। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सिंध में सबसे ज्यादा 103,836 मामले, पंजाब में 86,556, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,078, इस्लामाबाद में 14,023, बलूचिस्तान में 11,157, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,658 और गुलाम कश्मीर में 1,564 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 24,211 टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक कुल 1,562,638 टेस्ट हो गए हैं। 2,118 मरीज गंभीर हालत में हैं। देश में 13 जून को एक दिन में अधिकतम 6,825 मामले सामने आए थे। इसके बाद नए मामलों की संख्या में कमी आई है। पिछले कई दिनों से रोजाना 3,000 से कम मामले सामने आए हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा मामले 

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा  मामले सामने आ गए हैं और 5,65,000 लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला समाने आया था। इसके कारण दुनियाभर में लॉकडाउन लागू करना पड़ा, जिससे आर्थिक गतिविधियां रूक गईं। ऐसे में इसकी मार वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ी है।  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर मंदी का समाना करने वाली है। कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन या दवा खोजने के लिए वैज्ञानिक दिन रात कर चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी