पाकिस्तान में Coronavirus के 5 हजार नए मामले, जुलाई तक 12 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 144676 हो गई है और कुल 2729 लोगों की जान जा चुकी है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 02:11 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 02:11 PM (IST)
पाकिस्तान में Coronavirus के 5 हजार नए मामले, जुलाई तक 12 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित
पाकिस्तान में Coronavirus के 5 हजार नए मामले, जुलाई तक 12 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित

इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान की इमरान सरकार कोरोना महामारी ने निपटने में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। सोमवार को कोरोना वायरस के 5,248 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 97 लोगों की मौत भी हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,676 हो गई है, जबकि अब तक कुल 2,729 लोगों की जान जा चुकी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 29,085 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। देश में अब तक कुल 8 लाख 97 हजार 650 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

पाकिस्तान के पंजाब और सिंध में अकेले कोरोना वायरस के 1 लाख से ज्यादा मामले हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों में से पंजाब में 54,138 मामले, सिंध में 53,805 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 18,013 मामले, इस्लामाबाद में 8,569 मामले, बलूचिस्तान में 8,177 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,129 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 647 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 97 से अधिक मरीजों की मौत हुई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,729 हो गई है। देश में कोरोना से संक्रमित 53,721 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मिनिस्टर ऑफ प्लानिंग असद उमर ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि जुलाई के अंत तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.2 मिलियन (12 लाख) तक पहुंच सकती है।

जॉन्स हॉपकिंस कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, दुनियाभर में 79 लाख से अधिक लोग जानलेवा महामारी से संक्रमित है और 4 लाख 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश में सबसे उपर अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है, जबक 1.15 लाख से अधिक लोगों मौतों हुई है। पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में उत्पन्न हुए कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर सबसे बूरा असर पड़ा है।

chat bot
आपका साथी