इमरान खान पर बिलावल भुट्टो का हमला, बोले- कठपुतली व्यवस्था चरमरा गई है

इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआइ सरकार की आलोचना करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि कठपुतली व्यवस्था चरमरा गई है।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 08:57 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 09:27 AM (IST)
इमरान खान पर बिलावल भुट्टो का हमला, बोले- कठपुतली व्यवस्था चरमरा गई है
इमरान खान पर बिलावल भुट्टो का हमला, बोले- कठपुतली व्यवस्था चरमरा गई है

रावलपिंडी, एएनआइ। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी इमरान खान और उनकी सरकार पर जोदार हमला बोला है। उन्होंने इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआइ सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 'कठपुतली व्यवस्था' चरमरा गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 12 वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए लियाकत बाग में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। बता दें कि बिलावल, बेनजीर के बेटे हैं। बेनजीर की साल 2007 में इसी क्षेत्र में चुनाव रैली के दौरान हमला कर हत्या कर दी गई थी। बेनजीर दो बार प्रधानमंत्री बनी थीं। 

बिलावल ने कहा- अपनी मां के अधूरे मिशन को पूरा करेंगे

बिलावल ने इस दौरान दावा किया कि वह अपनी मां के अधूरे मिशन को पूरा करेंगे और लोगों को उनके उचित अधिकार दिलाएंगे।जियो न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त नेतृत्व और आर्थिक संकट से गुजर रहा है, क्योंकि राजनीतिक अनाथ देश पर शासन कर रहे हैं। 

विपक्षी नेताओं पर लगाए गए आरोप झूठे साबित हुए

उन्होंने कहा कि ये वही राजनीतिक अनाथ हैं, जिन्हें लेकर बेनजीर ने चेतावनी दी थी। देखिए वे अपनी राजनीति का संचालन कैसे करते हैं। वे कायर हैं। बिलावल ने इसरान सरकार के खिलाफ अपने तल्ख तेवर जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं पर लगाए गए आरोप झूठे साबित हुए हैं।

नवाज शरीफ और जरदारी को लेकर इमरान सरकार पर हमला

इमरान सरकार पर हमला बोलते हुए बिलावल ने कहा कि उन्होंने कहा कि मियां साहब (नवाज शरीफ) इलाज के लिए कभी विदेश नहीं जाएंगे। लेकिन मियां साहब इलाज के लिए विदेश गए। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कभी जेल से बाहर नहीं आएंगे। वह अब जेल से बाहर हैं।बिलावल ने इस दौरान इमरान सरकार को हटाने के लिए समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीपीपी के बिना लोगों का शासन स्थापित नहीं हो सकता। 

जुल्फिकार अली भुट्टो को भी याद किया

बिलावल ने इस दौरान अपने नाना बेनजीर के पिता पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जुल्फिकार ने अपने कार्यकाल के दौरान मजदूरों को उनका अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने अपने जीवनकाल में दो तानाशाहों के खिलाफ लड़ाई लड़ीं और इसमें कभी पीछे नहीं हटीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अल-कायदा आतंकियों को किया गिरफ्तार, FATF से बचने के लिए रचा ढोंग!

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में फिर खोला वाणिज्य दूतावास, तीन महीने से था बंद

chat bot
आपका साथी