पाकिस्तान में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, इस बार सिंध से उठाया

दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण जबरन धर्मांतरण और निकाह पर मचे हंगामे के बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 09:00 AM (IST)
पाकिस्तान में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, इस बार सिंध से उठाया
पाकिस्तान में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, इस बार सिंध से उठाया

कराची, प्रेट्र। दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और निकाह पर मचे हंगामे के बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया है। सिंध सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हरिराम किशोरी लाल ने 16 साल की हिंदू लड़की के अपहरण के संबंध में सोशल मीडिया पर चल रहे एक समाचार पर संज्ञान लिया है।

कहा जा रहा है कि मेघवार समुदाय की यह लड़की बादिन जिले के तांदो बाघो की रहने वाली है। पीड़ित के पिता ने संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए बादिन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सरदार हसन नियाजी से अनुरोध किया है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की का अपहरण कब हुआ है। किशोरी लाल ने अधिकारियों को अपहरण के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने तथा लड़की के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सिंध में बाल विवाह निषेध कानून के तहत नाबालिग लड़कियों के विवाह पर पाबंदी है। 18 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करना आपराधिक कृत्य है।

मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नाबालिग हिंदू लड़कियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंध सरकार अब सिंध अल्पसंख्यक संरक्षण आयोग बनाने की तैयारी में है और इसके मसौदे को मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले मंजूरी दी है। अपहरण का यह ताजा मामला ऐसे समय आया है जब सिंध के घोटकी जिले में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण, जबरन धमार्ंतरण और निकाह को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है।

chat bot
आपका साथी