पाकिस्तान: बलूचिस्तान में चेक पोस्ट पर बड़ा आतंकी हमला, 10 जवानों की मौत, तीन आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक चेक पोस्ट पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में पाकिस्तान के 10 सैनिक मारे गए हैं। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। कई आतंकी भी घायल हुए हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 08:25 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 08:25 AM (IST)
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में चेक पोस्ट पर बड़ा आतंकी हमला, 10 जवानों की मौत, तीन आतंकवादी गिरफ्तार
बलूचिस्तान में हुआ बड़ा आतंकी हमला (फोटो- डान)

बलूचिस्तान, एएनआइ। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केच जिले में हुए इस हमले में पाकिस्तान के 10 जवान मारे गए हैं। आतंकियों ने केच जिले की चेक पोस्ट पर तैनात पाक सैनिकों को निशाना बनाकर हमला किया था।

एक आतंकी भी मारा गया, कई घायल

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 25-26 जनवरी की रात आतंकियों ने ये हमला किया था। बयान में कहा गया कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया जबकि 10 जवान शहीद हो गए। इस हमले में कई आतंकी घायल भी हुए हैं।

तीन आतंकी गिरफ्तार

बयान में आगे बताया गया कि तीन आतंकियों को पकड़ लिया गया है। आतंकियों को खोजने के लिए अभी भी आपरेशन चलाया जा रहा है। पाक अखबार डान ने आइएसपीआर के बयान के हवाले से कहा, 'सशस्त्र बल हमारी धरती से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे कोई भी कीमत क्यों न हो।'

बता दें कि इससे पहले इसी महीने बन्नू के जानीखेल में आतंकी हमले में पाकिस्तानी जवान की मौत हो गई थी। वहीं, 5 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमले में दो जवान मारे गए थे।

chat bot
आपका साथी