US के शीर्ष एजेंडे में कोरियाई प्रायद्वीप: उ. कोरिया के नेता जोंग के बाद अब मून से मुलाकात करेंगे ट्रंप

राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव यू दो हान ने शुक्रवार को कहा कि मून 10 अप्रैल से दो दिनों के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 09:59 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 12:05 PM (IST)
US के शीर्ष एजेंडे में कोरियाई प्रायद्वीप: उ. कोरिया के नेता जोंग के बाद अब मून से मुलाकात करेंगे ट्रंप
US के शीर्ष एजेंडे में कोरियाई प्रायद्वीप: उ. कोरिया के नेता जोंग के बाद अब मून से मुलाकात करेंगे ट्रंप

सोल, एएफपी। अगले माह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, दक्षिण कोरिया में अपने समकक्ष मून जे इन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब कुछ समय पूर्व उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और राष्‍ट्रपति ट्रंप के बीच हनोई शिखर वार्ता गतिरोध के साथ समाप्‍त हुई थी। ऐसे में ट्रंप और मून की मुलाकात कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने के लिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव यू दो हान ने शुक्रवार को कहा कि मून 10 अप्रैल से दो दिनों के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने गहन वार्ता होगी। बता दें कि मून ने लंबे समय से प्रतिबंधों का सामना कर रहे प्‍योंगयांग और वाशिंगटन के बीच जुड़ाव की नीति का समर्थन किया था। इतना ही नहीं ट्रंप और किम जोंग के बीच मुलाकात में भी अहम भूमिका निभाई थी।

कोरियाई युद्ध की विभीषिका झेल चुका दक्षिण कोरिया पूर्वी एशिया में स्थित एक प्रमुख देश है। दरअसल, उत्‍तर कोरिया की दक्षिण कोरिया के साथ 237 किलोमीटर लंबी रेखा है। उत्‍तर कोरिया इस देश की सीमा से लगता एक मात्र देश है। दोनों कोरियाई देशों की सीमा विश्‍व की सबसे अधिक सैन्‍य जमावड़े वाली सीमा है। दोनों देशों के बीच एक असैन्‍य क्षेत्र भी है। यह एक विकसित मुल्‍क है। सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर विश्व की 13वीं और सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर 15वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसकी राजधानी सियोल है। इस देश के पश्चिम में चीन, पूर्व में जापान और उत्‍तर में उत्‍तर कोरिया स्थित है।

chat bot
आपका साथी