सिंगापुर ने भारतीय यात्रियों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यात्रा से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट

सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाहर से आने वाले मामलों को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 08:48 AM (IST)
सिंगापुर ने भारतीय यात्रियों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यात्रा से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट
सिंगापुर ने भारतीय यात्रियों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यात्रा से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट

सिंगापुर, पीटीआई। कोरोना संकट को देखते हुए सिंगापुर ने भारत से आने वालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारत से आने वाले वो सभी यात्री जो सिंगापुर के नहीं हैं लेकिन यहां के स्थाई निवासी हैं उनके लिए यात्रा से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगले गुरुवार से इसे सख्ती से लागू कर दिया जाएगा। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाहर से आने वाले मामलों को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसे लेकर बयान जारी किया था।

हाल ही में मंगलवार को भारत से आने वाले यात्रियों में एक एक वर्षीय बच्चे में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई थी। वहीं, इससे पहले मंगलवार को भारत से आने वाले दो यात्रियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई थी। नए निर्देशों के अनुसार, सिंगापुर के लिए यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। वहीं उन्हीं यात्रियों को सिंगापुर के लिए यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "हम भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर निगरानी बनाए हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा सिंगापुर में भी कोरोना संक्रमण के ऐसे मामले सामने आए हैं जो भारत से यात्रा करके आए हैं।"

भारत में 24 घंटे में सामने आए 95 हजार से ज्यादा नए मामल

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीचे 24 घंटों के दौरान 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,172 लोगों की मौत भी हुई है। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा करीब 78 फीसद पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 96,735 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 44 लाख 65 हजार 864 हो गया है। इसमें से 34 लाख 71 हजार 84 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव मामले हैं। इस महामारी से अब तक 74,935 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें बुधवार को हुई 1,107 मौतें भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी