पश्चिमी फ्रांस के थीम पार्क की सफाई करेंगे कौवे, दी गई खास ट्रेनिंग

कौवे अपनी चोंच से सिगरेट और कचरे के टुकड़े उठाकर कूड़ेदान में डालेंगे। इनके इस काम के बदले इन्हें खाने की चीजें दी जाती हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 09:34 PM (IST)
पश्चिमी फ्रांस के थीम पार्क की सफाई करेंगे कौवे, दी गई खास ट्रेनिंग
पश्चिमी फ्रांस के थीम पार्क की सफाई करेंगे कौवे, दी गई खास ट्रेनिंग
पेरिस, एजेंसी। लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए पश्चिमी फ्रांस के एक ऐतिहासिक थीम पार्क ने अनूठी पहल की है। पार्क के मैदान में पड़ी गंदगी को छह कौवे साफ करेंगे, जिसके लिए कौवों को खास ट्रेनिंग दी जा रही है। अगले हफ्ते से ये काम पर लगेंगे।

ये कौवे अपनी चोंच से सिगरेट और कचरे के टुकड़े उठाकर कूड़ेदान में डालेंगे। इनके इस काम के बदले इन्हें खाने की चीजें दी जाती हैं। पार्क के प्रमुख निकोलस डिविलियर्स ने कहा कि इसके जरिए प्रकृति द्वारा लोगों को पर्यावरण को साफ रखने का संदेश देना है। इस काम के लिए कौवों की जिस प्रजाति का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें केरिन, जैकडॉ और रेवेन शामिल है। ये अपेक्षाकृत इंसानों का व्यवहार ज्यादा अच्छी तरह से समझ पाते हैं।

chat bot
आपका साथी