अफगानिस्‍तान में तालिबान ने आर्मी बेस पर किया हमला, 17 सैनिेकों की हत्‍या

तालिबान ने रविवार को आर्मी बेस पर हमला कर 17 सैनिकों को मार डाला और 11 अन्‍य का अपहरण कर लिया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 09:10 PM (IST)
अफगानिस्‍तान में तालिबान ने आर्मी बेस पर किया हमला, 17 सैनिेकों की हत्‍या
अफगानिस्‍तान में तालिबान ने आर्मी बेस पर किया हमला, 17 सैनिेकों की हत्‍या

काबुल, एपी। तालिबान ने रविवार को आर्मी बेस पर हमला कर 17 सैनिकों को मार डाला और 11 अन्‍य का अपहरण कर लिया। यह जानकारी अफगान अधिकारियों ने दी। पश्चिमी फराह प्रांत में पुश्‍त रॉड के जिला प्रमुख गौसुद्दीन नूरजई का कहना है कि हमले में चार और सैनिक घायल हो गए थे।

यह हमला शनिवार को शुरू हुआ और रविवार सुबह तक जारी रहा। उन्‍होंने कहा कि तालिबान आर्मी बेस के पास दो चेकपॉइंट्स पर कब्जा कर बढ़ रहा है। इस दौरान हथियार और गोला बारूद भी जब्त कर रहा है।

फराह में प्रांतीय परिषद के सदस्य अब्दुल समद सालेही ने सैनिकों की मौत की पुष्टि की और कहा कि आर्मी बेस की रक्षा करने वाले सैनिकों को कोई हवाई समर्थन या अतिक्ति लड़ाई का सामान नहीं मिला।

तालिेबान ने हमले का दावा किया है। विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों पर आए दिन हमला करते रहते हैं और देश भर के कई जिलों पर कब्‍जा कर लिया है।

चुनावी रैली में हमले में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 22 हुई
काबुल। अफगानिस्तान में चुनावी रैली में ब्‍लॉट में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के पहले हमले और बढ़ने की आशंका है। हमला अफगानिस्तान में शनिवार को हुआ था, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत चुकी है और कई अन्य घायल हैं।

chat bot
आपका साथी