दक्षिण कोरिया: कोरोना वायरस के बीच राष्ट्रपति मून की संसदीय चुनावों में शानदार जीत

दक्षिण कोरिया में हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मून जे-इन की डेमोक्रेटिक पार्टी की शानदार जीत हुई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 11:04 AM (IST)
दक्षिण कोरिया: कोरोना वायरस के बीच राष्ट्रपति मून की संसदीय चुनावों में शानदार जीत
दक्षिण कोरिया: कोरोना वायरस के बीच राष्ट्रपति मून की संसदीय चुनावों में शानदार जीत

सोल [दक्षिण कोरिया], एएनआइ। कोरोना वायरस के वैश्विक खतरे के बीच दक्षिण कोरिया में बुधवार को संपन्न हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मून जे-इन की डेमोक्रेटिक पार्टी की शानदार जीत हुई है। चुनाव नतीजो को राष्ट्रपति मून के आधे कार्यकाल का जनमत संग्रह माना जा रहा है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, रिकॉर्ड 62.6 फीसद मतदान हुआ। वर्ष 2004 के आम चुनाव के बाद यह सबसे ज्यादा मतदान है।

कोरोना के खतरे के बीच दक्षिण कोरिया ने पहले से एहतियात बरतते हुए चुनाव करवाने का फैसला किया था। लोगों के एक जगह से जमा होने पर प्रतिबंध होने के बावजूद दक्षिण कोरिया की सरकार ने अपने 4 करोड़ 40 लाख मतदाताओं को घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की पूरी व्यव्स्था की।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़े स्तर पर लोगों का टेस्ट  करने के लिए दक्षिण कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से काफी प्रशंसा मिली है। देश में 10 हगजार 564 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसने से 222 लोगों की मौत हो चुकि है। जबकि करीब 2,800 मरीजों का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी