164 साल पुराने मंदिर में विशेष पूजा में शामिल हुए सिंगापुर के पीएम लुंग

सिंगापुर सरकार ने 1854 में बने श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर को वर्ष 1978 में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। पिछले डेढ़ साल से इस मंदिर के नवीनीकरण का कार्य चल रहा था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 05:27 PM (IST)
164 साल पुराने मंदिर में विशेष पूजा में शामिल हुए सिंगापुर के पीएम लुंग
164 साल पुराने मंदिर में विशेष पूजा में शामिल हुए सिंगापुर के पीएम लुंग

सिंगापुर, पीटीआइ। सिंगापुर के लिटिल इंडिया क्षेत्र में स्थित 164 साल पुराने हिंदू मंदिर में हुई विशेष पूजा में प्रधानमंत्री ली सीन लुंग भी शामिल हुए। 2004 से देश की बागडोर संभाल रहे लुंग ने पहली बार किसी मंदिर के समारोह में हिस्सा लिया। इस धार्मिक आयोजन में लुंग और उनके चार मंत्रियों के साथ करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

सिंगापुर सरकार ने 1854 में बने श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर को वर्ष 1978 में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। पिछले डेढ़ साल से इस मंदिर के नवीनीकरण का कार्य चल रहा था। इसमें 45 लाख सिंगापुरी डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) का खर्च आया है। इस कार्य के लिए भारत से भी 20 शिल्पकार बुलाए गए थे। मंदिर में हुए समारोह में हिस्सा लेने आए व्यापार व उद्योग मंत्री ए ईश्वरन ने कहा, 'यह आयोजन सिंगापुर समुदाय की विविधता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल देशों की बैठक से लौटने के तुरंत बाद इस अनुष्ठान में शिरकत की। यह समारोह विभिन्न समुदायों को एक साथ लाने का सुनहरा मौका है।'

chat bot
आपका साथी