रोहिंग्याओं को बांग्लादेश लेकर आ रही नाव पलटी, 19 के शव मिले

म्‍यांमार से रोहिंग्याओं को बांग्लादेश लेकर आ रही नाव के बीच समुद्र में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 19 शव बरामद हो गए हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 29 Sep 2017 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 29 Sep 2017 02:34 PM (IST)
रोहिंग्याओं को बांग्लादेश लेकर आ रही नाव पलटी, 19 के शव मिले
रोहिंग्याओं को बांग्लादेश लेकर आ रही नाव पलटी, 19 के शव मिले

यांगो, रायटर। एक दर्दनाक हादसे में रोहिंग्याओं को बांग्लादेश लेकर आ रही नाव के बीच समुद्र में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उसने 19 शव बरामद कर लिए हैं। इनमें से नौ बच्चे हैं। सूत्रों का कहना है कि रोहिंग्या अपनी जान बचाने के लिए बांग्लादेश की तरफ आ रहे थे। तीन नावों में वे सवार थे। इस दौरान एक नाव बीच समुद्र में डूब गई।

बांग्लादेश पहुंची भारतीय सहायता
रोहिंग्या मुस्लिमों की शरण स्थली बन चुके बांग्लादेश की सहायता के लिए भारत ने राहत सामग्री भेजी है। खाने के 62 हजार पैकेट वहां पहुंच गए हैं। ऑपरेशन इंसानियत के तहत आइएनएस गोरियाल सामान को वहां लेकर पहुंचा। इससे पहले भारत की दो कार्गो फ्लाइटों के जरिये 107 टन राहत सामग्री चटगांव पहुंचाई गई थी। ये 14 व 15 सितंबर को भेजी गई थी। चीन की भी एक कार्गो फ्लाइट 58.50 टन राहत सामग्री लेकर गुरुवार को वहां पहुंची। चीन ने बुधवार को भी 57 टन सामग्री चटगांव भेजी थी।

अमेरिका ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
अमेरिका ने बांग्लादेश को इन शरणार्थियों की सहायता के लिए 60 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त सहायता देने का फैसला किया है। ये सहायता संयुक्त राष्ट्र के व‌र्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत जारी की गई है। इसके तहत अमेरिका ने पहले दस लाख डॉलर देने का निर्णय लिया था। गौरतलब है कि म्यांमार में जारी हिंसा के बीच लगभग पांच लाख रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश पहुंच चुके हैं।

पांच लाख से ज्यादा शरणार्थी बांग्लादेश में आए
संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 5 लाख एक हजार आठ सौ शरणार्थी वहां पहुंच चुके हैं। इससे पहले इनकी तादाद चार लाख, 80 हजार आंकी गई थी।

यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश से म्‍यांमार में लौटेंगे रोहिंग्‍या शरणार्थी, जल्‍द शुरू होगी प्रक्रिया 

chat bot
आपका साथी