भारतीय तीर्थयात्री की मौत के बाद नेपाल में निजी हेलीकॉप्टर सेवा निलंबित

मनांग एयर ने सीएएएन से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल कर अपनी कमर्शियल सेवा शुरू की थी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 05:50 PM (IST)
भारतीय तीर्थयात्री की मौत के बाद नेपाल में निजी हेलीकॉप्टर सेवा निलंबित
भारतीय तीर्थयात्री की मौत के बाद नेपाल में निजी हेलीकॉप्टर सेवा निलंबित

काठमांडू, प्रेट्र। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने भारतीय तीर्थयात्री की मौत के बाद निजी हेलीकॉप्टर कंपनी मनांग एयर की सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। कैलास मानसरोवर यात्रा पर आए मुंबई के कार्तिक नागेंद्र कुमार मेहता (42) हाल में हिल्सा क्षेत्र के एक हेलीपैड पर दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए दौड़कर हेलीपैड की तरफ आते वक्त वह हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में लगी पंखुड़ी की चपेट में आ गए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति को 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है। समिति इस बात की भी जांच करेगी कि हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी सभी तकनीकी मानकों पर खरी है या नहीं।

मनांग एयर ने सीएएएन से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल कर अपनी कमर्शियल सेवा शुरू की थी। यह सर्टिफिकेट उन ऑपरेटर को ही दिया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा तय सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं।

chat bot
आपका साथी