रोम की वीरान सड़कों पर निकले पोप, कोरोना महामारी से बचाव के लिए की प्रार्थना

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पोप फ्रांसिस रविवार को रोम की सड़कों पर निकले और महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 08:47 AM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 08:47 AM (IST)
रोम की वीरान सड़कों पर निकले पोप, कोरोना महामारी से बचाव के लिए की प्रार्थना
रोम की वीरान सड़कों पर निकले पोप, कोरोना महामारी से बचाव के लिए की प्रार्थना

वेटिकन सिटी, एजेंसियां। कोरोना से बचाव को लेकर इटली में जहां लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है, वहीं पोप फ्रांसिस रविवार को रोम की वीरान सड़कों पर निकले और दो चर्चो में इस महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की।

पोप फ्रांसिस बिना बताए वेटिकन सिटी से निकले। सबसे पहले वह रोम में सांता मारिया मैगीओर चर्च पहुंचे और वहां प्रार्थना की। उसके बाद वह रोम की मुख्य सड़क से होते हुए सेंट मर्सीलो चर्च गए और वहां एक सलीब के सामने कोरोना से बचाव के लिए प्रार्थना की।

वेटिकन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस ने इस महामारी के खात्मे और संक्रमितों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों की रक्षा के लिए प्रार्थना की। वेटिकन की तरफ से एक फोटो भी जारी किया गया है, जिसमें पोप फ्रांसिस अपने चंद सुरक्षाकर्मियों के साथ वीरान वाया डेल कोरसो सड़क से गुजरते नजर आ रहे हैं। जबकि, सामान्य दिनों में इस सड़क पर बहुत चहल-पहल रहती है।

chat bot
आपका साथी