Omicron sub variants : कोरोना ओमिक्रोन सब-वेरिएंट को लेकर WHO ने दी भारत को ये बड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा

Omicron sub variants विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कोरोना के ओमिक्रोण के एक नए सब-वेरिएंट को लेकर आगाह किया है। WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा यह बीए.2.75 की एक नई उप-वंश का पता भारत में चला है

By Babli KumariEdited By: Publish:Thu, 07 Jul 2022 10:39 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jul 2022 10:39 AM (IST)
Omicron sub variants : कोरोना ओमिक्रोन सब-वेरिएंट को लेकर WHO ने दी भारत को ये बड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस

जिनेवा, एएनआइ। भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक और नए वैरिएंट की चेतावनी दी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा, भारत सहित विभिन्न देशों में कोविड ​​​​-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट के एक नए उप-वैरिएंट बीए.2.75 का पता चला है। 

घेब्रेयसस ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'कोविड-19 पर, वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट किए गए मामलों में पिछले दो हफ्तों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डब्ल्यूएचओ उप-क्षेत्रों में से चार में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई।'

Weekly @WHO media briefing on #COVID19 and other global health issues https://t.co/9m4GLectpE

— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) July 6, 2022

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, 'यूरोप और अमेरिका में, बीए.4 और बीए.5 लहरें चला रहे हैं। भारत जैसे देशों में बीए.2.75 की एक नई उप-वंश का भी पता चला है, जिसका हम अनुसरण कर रहे हैं।'

WHO के इंसीडेंट मैनेजर COVID-19 आब्दी महमूद ने कहा कि अब यह घोषित करने का समय नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है। 'हम अभी भी महामारी के बीच में हैं और वायरस में बहुत ताकत बाकी है। इसलिए चाहे वह BA.4 हो या BA.5 या BA.2.75, वायरस जारी रहेगा। वर्तमान में, वायरस जीत रहा है क्योंकि हम सबसे कमजोर लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

“There’s a race between us, as we try to vaccinate the most vulnerable vs the evolution of the virus. As of now the virus is winning because of our inability to reach the most vulnerable.”

- @DrAbdiMahamud @WHO Incident Manager for #COVID19 pic.twitter.com/gB1UlqvYDG

— ACT-Accelerator (@ACTAccelerator) July 6, 2022

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 16,159 नए COVID मामले दर्ज किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,29,07,327 हो गई है, इस अवधि के दौरान 15,394 COVID रोगी बीमारी से ठीक हो गए। अभी रिकवरी रेट 98.53 फीसदी है।

chat bot
आपका साथी