बांग्लादेश की पीएम हसीना पर 25 साल पहले हुए हमले में नौ को मृत्युदंड

हसीना पर 23 सितंबर 1994 को यह हमला उस वक्त हुआ था जब वह रेल से अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पाबना के ईशवर्दी पहुंची थीं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 09:45 PM (IST)
बांग्लादेश की पीएम हसीना पर 25 साल पहले हुए हमले में नौ को मृत्युदंड
बांग्लादेश की पीएम हसीना पर 25 साल पहले हुए हमले में नौ को मृत्युदंड
ढाका, प्रेट्र। बांग्लादेश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 25 साल पहले हुए हमले के मामले में बुधवार को विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नौ कार्यकर्ताओं को मौत की सजा सुनाई। इसी मामले में बीएनपी के 25 अन्य कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा हुई है।

हसीना पर 23 सितंबर, 1994 को यह हमला उस वक्त हुआ था जब वह रेल से अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पाबना के ईशवर्दी पहुंची थीं। सत्तारूढ़ बीएनपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी ट्रेन पर पर हमला कर दिया था। इस हमले में हसीना बाल-बाल बची थीं। उस समय बीएनपी की खालिदा जिया प्रधानमंत्री थीं।

इस मामले में रेलवे पुलिस ने 135 लोगों को आरोपित किया था। पाबना की अदालत में यह फैसला आते ही बीएनपी कार्यकर्ताओं ने अदालत परिसर में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी