मलेशिया के पूर्व पीएम के घर छापे में मिले 195 करोड़ रुपये

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के घर हुई छापेमारी में पुलिस को नोटों से भरे 35 बैग मिले। इनमें करीब 195 करोड़ रुपये की करेंसी थी।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 04:51 PM (IST)
मलेशिया के पूर्व पीएम के घर छापे में मिले 195 करोड़ रुपये
मलेशिया के पूर्व पीएम के घर छापे में मिले 195 करोड़ रुपये

कुआलालंपुर (एएफपी)। मलेशिया पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के घर पर मारे गए छापे में नोटों से भरे 35 बैग मिले थे। इनमें 26 देशों की करेंसी थी, जिसकी कीमत 11.4 करोड़ रिंगिट (करीब 195 करोड़ रुपये) थी। 1 एमडीबी घोटाले में घिरे नजीब के घर और दफ्तर पर पुलिस ने गत 18 मई को छापा मारा था। इस दौरान 284 बॉक्स भी बरामद किए गए थे, जिनमें डिजायनर हैंडबैग भरे थे।

नजीब पर आरोप है कि उन्होंने 1 मलेशिया डेवलपमेंट बर्हाड (एमडीबी) सरकारी कंपनी से 70 करोड़ डॉलर (करीब 4,760 करोड़ रुपये) अपने निजी खाते में ट्रांसफर कराए थे। नजीब ने हालांकि इन आरोपों से इन्कार किया है। लेकिन इन्हीं आरोपों की वजह से उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को गत नौ मई को हुए आम चुनाव में महातिर मुहम्मद के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। नई सरकार ने नजीब के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। नजीब की पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि जब्त की गई नकदी पार्टी फंड है जो चुनाव के बाद बच गई थी। पुलिस को इसे पार्टी को वापस कर देना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी