सिंगापुर की सड़कों पर Moving Garden, जानिए क्यों हो रही इतनी चर्चा

सिंगापुर में पर्यावरण बचाने के लिए अब बसों की छतों पर पैधे रोपे जा रहे हैं। यहां की जीडब्ल्यूएस लिविंग आर्ट ने दस यात्री बसों की छत पर पौधे रोपे हैं।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 12:09 PM (IST)
सिंगापुर की सड़कों पर Moving Garden, जानिए क्यों हो रही इतनी चर्चा
सिंगापुर की सड़कों पर Moving Garden, जानिए क्यों हो रही इतनी चर्चा
सिंगापुर, एजेंसी। पर्यावरण बचाने की सोच अब मूर्त रूप लेने लगी है। हर संभव जगहों पर हरियाली उगाने में अब एक स्थान का नाम और जुड़ गया है। ये है बसों की छत। यह पहल हुई है सिंगापुर में। यहां की जीडब्ल्यूएस लिविंग आर्ट ने दस यात्री बसों की छत पर पौधे रोपे हैं।

दरअसल, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध में सिद्ध हुआ है कि हरियाली से सुसज्जित छतें भवनों को ठंडक देती हैं, उत्सर्जन में कमी लाती हैं। इसी बात से प्रेरित होकर ‘गार्डेन ऑन मूव्स’ नामक तीन माह व्यापी यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के शोधार्थी टैन चुन लियांग कहते हैं कि बसों की छत की हरियाली के प्रभाव के बारे में अभी ज्यादा कुछ लोगों को मालूम नहीं है। हालांकि यह प्रयोग गर्मी के द्वीप बन रहे शहरों और ग्लोबल वार्मिग की समस्या से निपटने में असरदार साबित हो सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी