ईरान परमाणु समझौते पर कूटनीति तेज, व्हाइट हाउस में इजरायली PM बेनेट और बाइडन की बैठक में तय होगा एजेंडा

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक करने वाले हैं। बेनेट ने वाशिंगटन पहुंचने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि ईरान के साथ परमाणु करार को आगे नहीं बढ़ाने को लेकर बाइडन पर दबाव बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 06:42 PM (IST)
ईरान परमाणु समझौते पर कूटनीति तेज, व्हाइट हाउस में इजरायली PM बेनेट और बाइडन की बैठक में तय होगा एजेंडा
ईरान परमाणु समझौते पर इजरायली PM बेनेट और बाइडन की बैठक में तय होगा एजेंडा।

वाशिंगटन, एजेंसी। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में नफ्ताली बाइडन पर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने का दबाव डालेंगे। पहले यह बैठक गुरुवार को होनी थी, लेकिन अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया।

काबुल धमाके को लेकर इजरायल ने कहा, मुश्किल समय में अमेरिका के साथ

बेनेट ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, 'इजरायल की जनता की ओर से मैं काबुल में अमेरिकियों की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं। इजरायल इस मुश्किल समय में अमेरिका के साथ वैसे ही खड़ा है, जैसे अमेरिका सदैव हमारे साथ खड़ा रहा है।' बेनेट ने वाशिंगटन पहुंचने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि ईरान के साथ परमाणु करार को आगे नहीं बढ़ाने को लेकर बाइडन पर दबाव बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

इजरायली प्रधानमंत्री नेअमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि ईरान पहले ही काफी यूरेनियम संर्वधन कर चुका है और प्रतिबंधों में ढील ईरान को क्षेत्र में इजरायल के दुश्मनों का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगी। इजरायल के प्रधानमंत्री ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लायड आस्टिन से अलग-अलग मुलाकात कर ईरान तथा अन्य मुद्दों पर बात की। बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है।

chat bot
आपका साथी