कोरोना महामारी के चलते टली आसियान क्षेत्रीय मंच की अहम बैठक, सितंबर में होने की उम्मीद

आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की होने वाली सालाना बैठक भी स्थगित कर दी गई है। इस बैठक में दक्षिण चीन सागर का मुद्दा भी उठने की उम्मीद थी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 09:20 PM (IST)
कोरोना महामारी के चलते टली आसियान क्षेत्रीय मंच की अहम बैठक, सितंबर में होने की उम्मीद
कोरोना महामारी के चलते टली आसियान क्षेत्रीय मंच की अहम बैठक, सितंबर में होने की उम्मीद

मनीला, एपी। वियतनाम ने अपने यहां इसी हफ्ते होने वाली दो अहम बैठकें टाल दी हैं। कोरोना महामारी के बीच यात्रा प्रतिबंधों के चलते ये बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होनी थी। अब ये बैठकें सितंबर के मध्य में होने की उम्मीद है।

बैठक का मुख्य एजेंडा कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण था

दस देशों के संगठन आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक का मुख्य एजेंडा कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण था। क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होनी थी।

आसियान की अहम बैठक में भारत, अमेरिका, चीन, जापान व रूस को भी शामिल होना था

वियतनाम में आसियान की अहम बैठक में सदस्य देशों के अलावा भारत, अमेरिका, चीन, जापान व रूस के प्रतिनिधियों को शामिल होना था।

आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की सालाना बैठक भी स्थगित

इसके अलावा आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की होने वाली सालाना बैठक भी स्थगित कर दी गई है। इस बैठक में दक्षिण चीन सागर का मुद्दा भी उठने की उम्मीद थी।

chat bot
आपका साथी