कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कार बम धमाका, अब तक 20 लोगों की मौत, 68 लोग घायल

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के दक्षिण इलाके में सुबह के कार में बम धमका हो गया। इस धमाके में अभी तक बहुत से लोगों के मारे जाने की सूचना है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 02:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 02:06 AM (IST)
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कार बम धमाका, अब तक 20 लोगों की मौत, 68 लोग घायल
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कार बम धमाका, अब तक 20 लोगों की मौत, 68 लोग घायल

बोगोटा, एजेंसी।  कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुए बम धमाके में अब तक 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। राजधानी के दक्षिण इलाके में सुबह के कार में बम धमाका हो गया। इसमें दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। इस धमाके में कार के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

कोलोम्बिया के राष्ट्रपति  इवान डुके ने इसे आतंकी घटना करार देते हुए देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

आज सुबह कार पुलिस एकेडमी के परिसर में दाखिल हुई। जहां एक समारोह चल रहा था। पुलिस एकेडमी में एक स्थान पर जब सुरक्षा गार्डों ने कार को रोकने का प्रयास किया, इस पर कार ड्राइवर ने कार की रफ़्तार तेज़ कर दी। इसके बाद कार में धमाका हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक धमाका बहुत तीव्र था। जिससे आसपास के इलाकों में घरों की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए।

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 68 लोग इस धमाके में घायल हो गए है। शुरुआती जांच के मुताबिक करीब 80 किलोग्राम विस्फोटक पेंटोलाइट का इस्तेमाल इस बम धमाके में किया गया।  इस विस्फोटक का इस्तेमाल कोलंबिया के विद्रोही गुरिल्ला ग्रुप करते हैं।

chat bot
आपका साथी