ब्राजील में कोरोना प्रसार की स्थिति चिंताजनक, स्‍पेन-इटली को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पहुंचा ब्राजील

देश में जिस गति से कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है उससे यह उम्‍मीद है कि वह जल्‍द ही रूस को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 08:39 AM (IST)
ब्राजील में कोरोना प्रसार की स्थिति चिंताजनक, स्‍पेन-इटली को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पहुंचा ब्राजील
ब्राजील में कोरोना प्रसार की स्थिति चिंताजनक, स्‍पेन-इटली को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पहुंचा ब्राजील

रियो डे जनेरिय, एजेंसी। दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रसार चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। कोरोना वायरस की संख्‍या के मामले वह स्‍पेन, इटली और फ्रांस को पीछे करते हुए तीसरे पायदान पर विराजमान हो गया है। देश में जिस गति से कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है, उससे यह उम्‍मीद है कि वह जल्‍द ही रूस को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। अमेरिका में कोरोना के 1,591,991 मरीज हैं। दूसरे, स्‍थान पर रूस है। रूस में कोरोना के 308,705 मरीज हैं। तीसरे स्‍थान पर ब्राजील हैं। ब्राजील में  कोरोना के 293,357 मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में रूस और ब्राजील में ज्‍यादा अंतर नहीं है। इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि ब्राजील जल्‍द ही रूस को पीछे कर दूसरे स्‍थान पर पहुंच जाएंगे।

कोरोना महामारी से निपटने से नाकाम रहने के लिए राष्‍ट्रपति जायर बोलसनारो की देश भर में निंदा हो रही है। उन पर आरोप है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच उन्‍होंने अर्थव्‍यवस्‍था को खोलने की गलती की। इसके अलावा उन्‍होंने शारीरिक नियमों के पालन में भी शिथिलता बरती है। इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा मना किए जाने के बावजूद मलेरिया रोधी दवा क्लोरोक्वीन को लेने की सिफारिश की।  

chat bot
आपका साथी