ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में समलैंगिक को शादी के लिए किया प्रपोज

ऑस्ट्रेलियाई संसद में सोमवार को सांसद टिम विल्सन ने अपने समलैंगिक साथी रियान बोल्गर को शादी के लिए फिर प्रपोज कर दिया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 05 Dec 2017 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 05 Dec 2017 12:00 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में समलैंगिक को शादी के लिए किया प्रपोज
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में समलैंगिक को शादी के लिए किया प्रपोज

 कैनबरा, आइएएनएस। ऑस्ट्रेलियाई सांसद टिम विल्सन ने सोमवार को देश की संसद में ही अपने समलैंगिक साथी रेयान बोल्गर को शादी के लिए प्रपोज किया। संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में उस वक्त समलैंगिक शादी को वैध करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। टिम के इस विवाह प्रस्ताव का सभी सांसदों और सदन की कार्यवाही देख रहे लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

टिम और स्कूल टीचर रेयान लंबे समय से साथ हैं। दोनों ने नौ साल पहले सगाई कर ली थी। समलैंगिक विवाह कानून पर हो रही चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए टिम ने रेयान को फिर प्रपोज किया। रेयान ने भी इस पर हामी भर दी। समलैंगिक विवाह कानून संसद के उच्च सदन सीनेट में पास हो चुका है।

हाल में एक सर्वे में देश की 61 फीसद जनता ने समलैंगिक शादी के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने क्रिसमस से पहले ही इसे कानूनी जामा पहनाने का वादा किया था। संसद से मंजूरी मिलते ही ऑस्ट्रेलिया समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का 26वां देश होगा।

यह भी पढ़ें: लालू के 'कन्हैया' के लिए लड़की ढूंढेंगे 'सुमो अंकल', लेकिन रखी ये शर्त, जानिए

chat bot
आपका साथी