आस्ट्रेलियाई पत्रकार और बेटी को चीन में दी गई थी धमकी, बताई आपबीती

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार (Australian Journalist) मैथ्यू कार्नी ने एक साक्षात्कार में आपबीती सनाते हुए कहा कि उन्हें और उनकी 14 साल की बेटी को चीन छोड़ने से पहले हिरासत में लेने की धमकी दी गई थी। यह घटना 2018 की है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 02:43 PM (IST)
आस्ट्रेलियाई पत्रकार और बेटी को चीन में दी गई थी धमकी, बताई आपबीती
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार मैथ्यू कार्नी को मिली थी चीन में धमकी

कैनबरा, एपी। एक पूर्व आस्ट्रेलियाई संवाददाता और उनकी 14 साल की बेटी को चीन छोड़ने से पहले हिरासत में लेने की धमकी दी गई थी। यह घटना दो साल पहले की है। भुक्तभोगी संवाददाता मैथ्यू कार्नी ने एक साक्षात्कार में आपबीती सुनाई है।

बकौल कार्नी, 2018 की इस घटना पर चुप रहना उनकी मजबूरी थी। अगर वह इस बारे में बता देते तो चीन में आस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम के संचालन में दिक्कत पैदा हो सकती थी। दो सप्ताह पहले 'एबीसी' और 'द आस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू' के लिए चीन में कार्यरत संवाददाता अपने देश लौट गए। ये चीन में काम करने वाले दो आखिरी आस्ट्रेलियाई पत्रकार हैं। इन्हें भी हिरासत में लेने की धमकी दी गई थी, जिसके कारण वे चीन छोड़ आए।

कार्नी 2018 में एबीसी के चीनी ब्यूरो के प्रमुख हुआ करते थे। इसी समय आस्ट्रेलिया में घरेलू राजनीति में विदेशी दखल को गैरकानूनी घोषित करते हुए एक कानून पारित किया था। बकौल कार्नी, इस नए कानून से चीन गुस्से में था। कानून बनने के तीन महीने के अंदर ही उन्हें और उनके परिवार को धमकी मिलने लगी थी। कार्नी ने एबीसी रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में विस्तार से इस घटना के बारे में बताया है। चीन की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी