एक देश जहां तीन साल बाद बैठी कोई विधानसभा, 2017 से चल रही थी निलंबित

गैर पारंपरिक ऊर्जा की योजना लागत में घोटाला सामने आने पर जनवरी 2017 में विधानसभा निलंबित हो गई थी। इसके 90 सदस्यों ने चुने जाने के बाद केवल एक बार बैठक की थी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 08:11 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 08:11 AM (IST)
एक देश जहां तीन साल बाद बैठी कोई विधानसभा, 2017 से चल रही थी निलंबित
एक देश जहां तीन साल बाद बैठी कोई विधानसभा, 2017 से चल रही थी निलंबित

बेलफास्ट, एएफपी। उत्तरी आयरलैंड में शनिवार को तीन साल के गतिरोध के बाद वहां की विधानसभा बैठी। ब्रेक्जिट को लेकर बने माहौल में नेशनलिस्ट और यूनियनिस्ट पार्टियों के आपसी समझौते के तहत विधानसभा का सत्र फिर से शुरू हुआ है। गैर पारंपरिक ऊर्जा की योजना लागत में घोटाला सामने आने पर जनवरी 2017 में विधानसभा निलंबित हो गई थी।

इसके 90 सदस्यों ने चुने जाने के बाद केवल एक बार बैठक की थी। लेकिन प्रो-आयरिश रिपब्लिकन और प्रो-ब्रिटिश यूनियनिस्ट के बीच शुक्रवार को हुए समझौते के बाद निर्वाचित सदस्य फिर से विधानसभा पहुंचे और बैठे। अगर वे सोमवार तक समझौता करने और विधानसभा को पुनर्जीवित करने में विफल रहते तो विधानसभा भंग हो जाती है और दोबारा चुनाव होते।

अब सदस्य मंत्रियों का चुनाव करेंगे और उनके विभागों का वितरण होगा। यूनियनिस्ट पार्टी के नेता एर्लेन फोस्टर पहले मंत्री के रूप में शपथ लेंगी और वही सरकार का नेतृत्व करेंगी। माइकेल ओनील उनके प्रमुख सहायक मंत्री होंगे। ब्रिटेन की सरकार ने इस छोटे लेकिन रणनीतिक रूप से महत्व वाले इस प्रदेश की सहायता में कोई कसर न रखने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी