Easter Sunday bombings: श्रीलंकाई पुलिस ने अब तक 293 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया

पुलिस प्रवक्‍ता रुवान गुनसेकेरा ने कहा कि 115 संदिग्‍ध रिमांड हिरासत में हैं जबकि 178 अन्‍य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 08:43 AM (IST)
Easter Sunday bombings: श्रीलंकाई पुलिस ने अब तक 293 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया
Easter Sunday bombings: श्रीलंकाई पुलिस ने अब तक 293 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया

कोलंबो, एजेंसी । श्रीलंकाई पुलिस ने ईस्‍टर संडे बम विस्‍फोट मामले अब तक 293 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्‍ता रुवान गुनसेकेरा ने कहा कि 115 संदिग्‍ध रिमांड हिरासत में हैं, जबकि 178 अन्‍य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। श्रीलंका में अब तक य‍ह सबसे बड़ा विस्‍फोट था, इसमें बड़ी संख्‍या में लोग मारे गए थे। ईस्‍टर संडे बम विस्‍फोट मामले के आरोपियों काे पकड़ने का पुलिस पर भारी दवाब है। 

अनडोलु न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि संदिग्‍ध लोगों की संपत्ति को भी फ्रीज करने की कार्रवाई चल रही है। यह संपत्ति करीब छह अरब श्रीलंकाई रुपये हैं। आपराधिक जांच विभाग इन परिसंपत्तियों के बारे में डेटा एकत्र कर रही है। इस कड़ी में कम से कम 41 संदिग्‍धों के 100 से अधिक बैंक खातों को पहले ही फ्रीज किया जा चुका है। बता दें कि 21 अप्रैल को श्रीलंका में सीरियल ब्‍लास्‍ट हुए। यह ब्‍लास्‍ट में 548 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद श्रीलंका में कई दिनों तक अराजकता की स्थिति थी। इसके चलते अप्रैल से अगस्‍त तक चार महीने की अवधि के लिए देश में आपातकाल जैसे हालात थे। 

chat bot
आपका साथी