सऊदी एयरपोर्ट पर यमन विद्रोहियों का हमला, 1 सीरियाई नागरिक की मौत, 21 घायल

संयुक्त अरब अमीरात बहरीन कुवैत और मिस्र ने हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 1 सीरियाई नागरिक की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हैं।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 08:07 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 03:07 PM (IST)
सऊदी एयरपोर्ट पर यमन विद्रोहियों का हमला, 1 सीरियाई नागरिक की मौत, 21 घायल
सऊदी एयरपोर्ट पर यमन विद्रोहियों का हमला, 1 सीरियाई नागरिक की मौत, 21 घायल

रियाद, एएफपी। यमन के हौथी विद्रोहियों ने रविवार को सऊदी अरब के आभा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला कर दिया। हमले में एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गए। संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत और मिस्र ने हमले की कड़ी निंदा की है। 

अधिकारियों ने बताया कि हमले में 18 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। एयरपोर्ट पर हुए इस हमले में सऊदी अरब, मिस्र, भारत और बांग्लादेश के नागरिक शामिल हैं। घायलों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अरब गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्क अल मलिकी ने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू कर दिया गया। हमले के बाद एहतियातन एक घंटे के लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था।

इससे पहले 12 जून को भी एक क्रूज मिसाइल से हवाई अड्डे को निशाना बनाया था। मिसाइल अराइवल हॉल पर जाकर गिरा, जिसमें 26 नागरिक घायल हो गए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी