आम चुनाव से पहले इजरायल के दो मंत्रियों ने किया नई पार्टी बनाने का एलान

इजरायल में अप्रैल में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में किसी नए दल का चुनावी मैदान में सत्ताधारी लिकुड पार्टी (एलपी) के विकल्प के तौर पर उतरना नेतन्याहू के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 06:58 PM (IST)
आम चुनाव से पहले इजरायल के दो मंत्रियों ने किया नई पार्टी बनाने का एलान
आम चुनाव से पहले इजरायल के दो मंत्रियों ने किया नई पार्टी बनाने का एलान

यरुशलम, एपी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को झटका देते हुए उनकी कैबिनेट के दो मंत्रियों ने नई पार्टी के गठन का एलान कर दिया है। इजरायल में अप्रैल में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में किसी नए दल का चुनावी मैदान में सत्ताधारी लिकुड पार्टी (एलपी) के विकल्प के तौर पर उतरना नेतन्याहू के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

नेतन्याहू मंत्रिमंडल में शामिल शिक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट और न्याय मंत्री आयलेट शेक्ड ने शनिवार को कहा, 'पीएम नेतन्याहू को लगता है कि ज्यूश होम पार्टी (जेएचपी) उनकी पिछलग्गू है। हम जेएचपी छोड़ रहे हैं और जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे।' कट्टर राष्ट्रवादी पार्टी जेएचपी विशेष रूप से दक्षिणपंथी मतदाताओं के बीच लोकप्रिय है। पिछली दो गठबंधन सरकारों में जेएचपी ने नेतन्याहू की लिकुड पार्टी की जूनियर सहयोगी की भूमिका निभाई है। बेनेट और शेक्ड ने संकेत दिए कि उनकी नई पार्टी का नाम 'द न्यू राइट' हो सकता है।

जेएचपी के प्रमुख नेता बेनेट फलस्तीन सीमा पर इजरायली विरोधी प्रदर्शनों और गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों पर सख्त कदम उठाने के पक्षधर रहे हैं। 42 साल की कंप्यूटर इंजीनियर शेक्ड भी देश की चर्चित नेता हैं। दोनों पीएम नेतन्याहू के प्रमुख सहयोगी रहे हैं। बीच-बीच में हालांकि उनके मतभेद भी सामने आते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी