सीरिया: आर्मी की बस पर आतंकियों ने किया बम धमाका, 11 जवानों समेत 13 लोगों की मौत; दो घायल

सीरिया में सेना के जवानों की बस पर बम धमाका हुआ है। इस आतंकी हमले में 13 जवान मारे गए हैं। इसके अलावा हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं। फिलहाल धमाके की जांच की जा रही है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 20 Jun 2022 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2022 02:05 PM (IST)
सीरिया: आर्मी की बस पर आतंकियों ने किया बम धमाका, 11 जवानों समेत 13 लोगों की मौत; दो घायल
सीरिया में बम धमाका, 13 जवानों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

डमस्कस, रायटर्स। सीरिया में सोमवार तड़के आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना के जवानों से भरी एक बस को निशाना बनाया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, इस धमाके में 13 लोग मारे गए हैं। मृतकों में ज्यादातर सेना के जवान हैं। इसके अलावा इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि ये धमाका उत्तर सीरिया के रक्का में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला आइएस आतंकियों ने किया है। हालांकि, किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बम धमाके की जांच की जा रही है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मृतकों में 11 जवान और दो नागरिक हैं।

सीरिया की समाचार एजेंसी SANA ने कहा, 'ये हमला रक्का के जबल-अल-बिशरी में हुआ है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आइएस के स्लीपर सेल ने घात लगाकर हमला किया है। ये देश के रेगिस्तानी इलाकों में हिट-एंड-रन हमले करते हैं।'

chat bot
आपका साथी